बड़े गौर से सुन रहा था ज़माना, तुम्हीं सो गए दास्तां कहते-कहते
स्नेह बांटते, शिक्षा का अभियान चलाते, मुस्कुराते, लोगों को जीना सिखाते हुए किसी आदमी का अचानक से जाना उसके परिवार पर क्या असर डाल सकता है, यह कहने की जरूरत नहीं। उनके जाने की खबर से साहित्य, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में एक खामोशी सी छा गई। वर्चुअल वर्ल्ड में भी यह खबर जब आई तो एक शांत कर देने वाली टिप्पणी के साथ, जब युवा लेखक-पत्रकार ने संसार को अचानक से अलविदा कह देने पर लिखा- ''कुछ लोग आदमी नहीं, इंसानियत के 'पहचान-पत्र' बन जाते हैं। कविता उनकी डायरी में ठीक से उतरे न उतरे, उनके व्यवहार में पूरी शालीनता से उतर जाती है। कल मेरे जीवन से एक ऐसे आदमी का जाना हुआ, जिनका उदाहरण मैं पानी पर चांद, डायरी पर कलम की नोक और दिमाग पर पैरों के निशान की तरह देना चाहता था। उनके साथ बिताये हुए पलों ने रात भर मेरी आंखों की मालिश की। पता नहीं क्यों, पहली बार किसी के जाने से खुद को कहीं छुटा हुआ महसूस किया।'' ऐसे थे सबके अपने परम स्मरणीय श्री मिलाप दूगड़।
उनके पौत्र तेजस ने अपने दादा को कुछ इस तरह श्रद्धांजली दी-
Dadosa, We love you
When you came into this world
Every one rejoiced merry
When you departed
you left millions with bleeding tears of sadness dreary .
To the Dugar Family, You are more precious than sunken treasure,
You led us from darkness to light of happyness and pleasure.
You engraved in us, Your love and Inspiratiory
You enriched our lives with memories and pride of our enternal relation.
Your perfection in every thing that you pursued
All in one, Orator, Poet, Artist, Singer, Learner, Leader
Qualities outnumbered, into words I can't put.
Never looked back in Any decision you made
What ever you did, succeeding with joy it stayed.
The entire world's work revolving in your head,
Never was it Shown as a smile over shed.
Always joy on you face,
walking like a saint with solace.
You devoted your entire life serving all
You were the pillar of Gandhi Vidya Mandir standing tall.
you always had your arms stretched out, not for one,
But millions you kinded with a heart as big as the sun.
We are proud to be your grandchildren,
Though we wise you were here for long.
You guided us on the right path,
Your love and blessing will make us strong,
We continue this journey without you.
We wish this was untrue,
The time we spent were priceless,
DADOSA, WE LOVE YOU.
____/\____
TEJAS DUGAR
परम श्रद्धेय मानस के राजहंस ब्रह्मलीन स्मृतिशेष मिलाप जी दूगड़ की पावन स्मृतियों को प्रणाम !
जवाब देंहटाएंअश्रुपूरित नमन !
भाव विह्वल हृदय से श्रद्धांजलि !
चिट्ठाजगत द्वारा भेजे गए ब्लॉग लिंक द्वारा आज अचानक श्री मिलाप दूगड़ का रचना संसार तक पहुंचा तो मन फिर से मर्माहत हो उठा ।
अभी कुछ दिन पहले अचानक उनके इस नश्वर संसार से जाने का
हृदयविदारक समाचार सुना तो रो पड़ा था मैं !
उनके जन्म दिवस पर मुझे कवितापाठ के लिए सरदारशहर बुला कर सम्मानित किया गया था ।
आपके कर कमलों से ओढ़ाई गई शॉल और घड़ी तो मेरे पास अभी भी सुरक्षित है ।
उन जैसा आत्मा को स्पर्श करने वाला मधुर कंठ तो नहीं , फिर भी … पीयूष दंश के कितने गीतों को अपनी मौलिक धुनों में ढाल कर गाया है मैंने अपने निजि क्षणों में !
आह ! क्या सच में भाईसाहब नहीं रहे ?
वात्सल्यमयी आदरणीया भाभी मां !
कृपया , धैर्य बनाए रखें । उनके कार्यों को आगे बढ़ाने का दायित्व निभा कर ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि संभव है ।
ईश्वर का अन्याय भी शिरोधार्य करने के अतिरिक्त कोई मार्ग नहीं है ।
- राजेन्द्र स्वर्णकार
शस्वरं
लौट आओ कि जरूरत है डबडबाई आंखों के नीचे चार उंगलियों की। घर लौटते झुंड में से अकेली छूट गई चिड़िया से पूछना कि सर रखने के लिए किसी अपने कंधे की तलाश का क्या मतलब होता है। पता कर लेना अपने साथ चल रही मीठी थपकियों से कि बीती रातों में तुम्हें कितना याद किया गया है। लौट आओ क्योंकि लौटना भी एक मौका है किसी नए सफर के लिए- पंकज नारायण। जब भी मिलते थे, मुझे कहते थे सुनाओ पंकज अपनी वही पंक्ति। अपने पागल मन का क्या करूं जो यह कहता है कि शायद यह सुनकर वो लौट आएं।
जवाब देंहटाएंतेजस आपने अपने दादोसा की याद में जो कविता लिखी, वह उन तक पहुंच गई। दिल की आवाज कहीं तक भी जा सकती है।
जवाब देंहटाएंइस नए और सुंदर से चिट्ठे के साथ आपका हिंदी चिट्ठा जगत में स्वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!
जवाब देंहटाएं