मंगलवार, 18 मई 2010

समर्पण



तू जो मुझको पीड़ाओं का
लंबा- सा इतिहास न देता,
तो मुझसे यह गीतों का
भूगोल कहां से लिखवा लेता!

तू ही तो इतिहास असल में
तू ही है भूगोल-खगोल
तेरी स्नेहिल अनुकम्पा ही
यत्र-तत्र सबसे अनमोल।

हां, तूने ही कलम पकड़ कर
मुझसे यह सर्जन करवाया,
प्रियवर, तेरा तुझे समर्पित
भला-बुरा जो भी बन पाया।
(हालांकि इस कविता के भाव और समर्पण किसी और संदर्भ में हैं... फिर भी ब्लॉग का पहला पोस्ट पूज्य पिताजी के लिए/ प्रस्तुत कविता श्री मिलाप दूगड़ जी के काव्य-संग्रह 'पीयूष दंश' से ली गई है)

1 टिप्पणी:

  1. नमस्‍कार,

    राजस्‍थान से नित्‍य-प्रति अनेक चिट्ठे (ब्‍लॉग) लिखे जा रहे हैं। आपका चिट्ठा भी उनमें जुड़ा है। हम जैसे अनेक हैं जो उनको पढ़ना चाहते हैं। खासकर चुनिंदा ताजा प्रविष्ठियों को।
    परंतु दिक्‍कत ये आती है कि एक जगह सभी की सूचना उपलब्‍ध नहीं है। कुछ प्रयास भी इस दिशा में हुए हैं और कुछ चल भी रहे हैं।
    हमने 'राजस्‍थान ब्‍लॉगर्स' मंच के माध्‍यम से एक प्रयास आरम्‍भ किया है। ब्‍लॉग एग्रीगेटर के रूप में। इसमें आपकी ताजा लिखी पोस्‍ट दिखेगी, बशर्ते आपका चिट्ठा इससे जुड़ा है।

    अगर आप अब तक नहीं जुडे़ तो
    http://rajasthanibloggers.feedcluster.com/
    पर क्लिक कीजिए और
    Add my blog
    पर जाते हुए अपने ब्‍लॉग का यूआरएल भरिए।
    आपका ब्‍लॉग 'राजस्‍थान ब्‍लॉगर्स' से शीघ्र जुड़ जाएगा और फिर मेरे जैसे अनेक पाठक आपकी पोस्‍ट तथा आपके ब्‍लॉग तक आसानी से पहुंचेगें।

    कृपया साझा मंच बनाने के इस प्रयास में सहभागिता निभाएं।
    आप भी जुड़ें और राजस्‍थान के अपने दूसरे मित्र ब्‍लॉगर्स को भी इस सामग्री की कॉपी कर मेल करें।
    सूचित करें।

    नित्‍य-प्रति हम एक-दूसरे से जुड़ा रहना चाहते हैं। ब्‍लॉगिंग का विस्‍तार ही हमारा ध्‍येय हैं।

    सुझाव-सलाह आमंत्रित है।

    सादर।

    दुलाराम सहारण
    चूरू-राजस्‍थान
    www.dularam.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं